नई दिल्ली, अगस्त 3 -- सेहत को खूब फायदा पहुंचाने वाली मशरूम को किस तरह से बनाएं इस कंफ्यूजन में ज्यादातर लोग इसे घर पर बनाना अवॉइड करते हैं। हालांकि, आप अपने खाने में इसे कई तरीकों से शामिल कर सकते हैं। मशरूम को आप मेनकॉर्स के साथ स्नैक्स में भी शामिल कर सकते हैं। यहां हम क्रीमी और स्पाइसी मशरूम बनाने का तरीका बता रहे हैं। ये एक ऐसी रेसिपी है जिसे आप स्नैक्स के तौर पर और रोटी के साथ सब्जी की तरह खा सकते हैं। यहां सीखिए इसे बनाने का तरीका।क्रीमी और स्पाइसी मशरूम बनाने के लिए आपको चाहिए- - 2 पैक मशरूम - 1 बड़ा चम्मच बारीक कटा हुआ लहसुन - 1 मीडियम आकार की प्याज - स्वादानुसार नमक - 1 बड़ा चम्मच चिली फ्लैक्स - 1 छोटा चम्मच किचन किंग मसाला - 1/4छोटा चम्मच काली मिर्च पाउडर - 1/4 कप क्रीम - गार्निशिंग के लिए हरा धनिया - 1 बड़ा चम्मच मक्खनकैसे बना...