आरा, अगस्त 3 -- आरा। शहर के जीरो माईल स्थित क्रीड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने सामाजिक सरोकार की मिसाल पेश करते हुए जवईनिया गांव में कटाव पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों ने बाढ़ प्रभावित परिवारों के बीच खाने की सामग्री समेत अन्य जरूरी सामान वितरित किये। स्कूल प्रबंधन के अनुसार इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में मानवीय संवेदनाओं और सेवा की भावना को प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थियों ने आपस में रुपये एकत्रित कर राहत सामग्री पैकिंग की और पीड़ित परिवारों का सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...