मुरादाबाद, जुलाई 15 -- स्पोर्ट्स फॉर स्कूल कार्यक्रम के लिए मंगलवार को जनपदीय क्रीड़ा समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें राज्य स्तरीय बॉक्सिंग और अन्य खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिए कार्य योजना बनाई गई। बैठक जिला विद्यालय निरीक्षक देवेंद्र कुमार पांडेय की अध्यक्षता में मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज मुरादाबाद में आयोजित की गई, जिसका संचालन जनपदीय क्रीड़ा सचिव बंश बहादुर और आसिफ हसन ने संयुक्त रूप से किया l बैठक में इस वर्ष के खेल कार्यक्रमों के निष्पक्ष, पारदर्शी तथा सफलतापूर्वक आयोजन के लिए जनपदीय क्रीड़ा समिति के सभी पदाधिकारियों द्वारा विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में सर्वप्रथम जनपद में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं को जनपद के विभिन्न विद्यालयों को आवंटित किया गया। इसके बाद सर्वसम्मति से मेजर एसके नेथन प्रधानाचार्य पारकर इंट...