हाजीपुर, दिसम्बर 7 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिला शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर में आयोजित में तीन दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा समारोह 2025 'स्पर्धा ' का शनिवार को सम्पन्न हो गया। इस अवसर पर आयोजित समापन समारोह में विभिन्न खेल विधाओं के अंतर्गत लॉन्ग जंप, कबड्डी, शॉटपुट, बैडमिंटन, थ्रो बॉल इत्यादि खेल स्पर्धाओं के बालक-बालिका वर्ग में विजेता और उपविजेता प्रशिक्षुओं को पदक, प्रमाण पत्र और ट्रॉफी प्रदान की गईं। इस मौके पर डायट की वरीय व्याख्याता डॉ. शालिनी प्रसाद और डॉ मोहिनी गिरी, डॉ निवेदिता राज, रंजीत कुमार, जयश्री, रेनू कुमारी इत्यादि मौजूद रहीं। कार्यक्रम की समन्वयक एवं संचालिका रेणु कुमारी ने अपनी कर्मठता, मेहनत एवं लगन से इस क्रीड़ा समारोह में ज्यादा से ज्यादा प्रशिक्षुओं की सहभागिता सुनिश्चित करवाई। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स हमारे जीवन ...