बिजनौर, जुलाई 14 -- चांदपुर नगर के जलीलपुर मार्ग स्थित एक बैंक्विट हॉल में क्रीड़ा भारती की ओर से खेल संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान न केवल क्षेत्र के खिलाड़ियों व कोचों से संवाद हुआ, बल्कि गौ माता की रक्षा करने वाले युवाओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सौरभ सिंह को ब्लॉक अध्यक्ष मनोनीत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अशोक कुमार ने की, जबकि संचालन क्रीड़ा भारती के जिला मंत्री चंचल ढाका की देखरेख में हुआ। क्षेत्र के सभी प्रमुख खिलाड़ी और कोच इस संवाद में उपस्थित रहे। क्रीड़ा भारती के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों के साथ संवाद स्थापित कर उनकी समस्याएं और सुझाव सुने। इस अवसर पर गौ रक्षा समिति के उन युवाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिन्होंने दो दिन पूर्व बड़ी नहर में तेज बहाव के चलते डूबी हुई गौ माता को सुरक्षित ब...