जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। परिषदीय विद्यालयों की दो दिवसीय 47वीं जिला स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में मड़ियाहूं तहसील की टीम चैंपियन बनी, जबकि शाहगंज की टीम उप विजेता रही। शहर के बीआरपी खेल मैदान में चल रही इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। यहां चुने गए मेधावी अब मंडल स्तरीय प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता में ओवरऑल चैम्पियनशिप का खिताब 234 अंक प्राप्त कर तहसील मड़ियाहूं ने अपने नाम किया, जबकि 141 अंक के साथ शाहगंज उपविजेता रहा। 82 अंक के साथ सदर तीसरे, 71 अंक के साथ बदलापुर चौथे, 57 अंक के साथ केराकत पांचवें तथा 41 अंक प्राप्त कर मछलीशहर छठवें स्थान पर रहा। मुख्य अतिथि डॉ. आरके पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने कह...