बिजनौर, नवम्बर 8 -- क्षेत्र के गांव अम्हेड़ा स्थित समग्र विद्यालय में न्याय पंचायत स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में पूर्व माध्यमिक विद्यालय धनौरी की बालिका टीम ने कबड्डी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में समग्र विद्यालय अम्हेड़ा की बालक और बालिका दोनों टीमों ने प्रथम स्थान हासिल किया। 50 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय शल्लाहपुर के बालक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बालिका वर्ग में समग्र विद्यालय अम्हेड़ा की छात्रा प्रथम रही। प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी कुणाल रस्तोगी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों से बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन की भावना विकसित होती है। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका रजनी चौहान, स्वाति क...