बिजनौर, नवम्बर 20 -- नजीबाबाद। उच्च प्राथमिक विद्यालय लालूवाला में दिव्याग बच्चों की तहसील स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विजेता बने प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया l गुरुवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय लालूवाला में तहसील स्तरीय दिव्याग बच्चों की प्रतियोगिता आयोजित की गई। आर्य सुगंध मुससेपूर की संचालिका कमलेश आर्य ने फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। तातारपूर लालू के ग्राम प्रधान पति पारेंदर की अध्यक्षता व मोबीन हसन के संचालन में आयोजित क्रीड़ा प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में मुस्सेपुर के दीवान प्रथम, अवनीश द्वितीय तथा अटल तीसरे स्थान पर रहे, नृत्य में मुससेपूर् के ही अटल प्रथम, नैना द्वितीय और परी तीसरे स्थान पर रही, दौड़ में वीवांग प्रथम, अटल द्वितीय और रिहान तीसरे स्थान पर रहा। रंगोली में परी, नैना ने स्थ...