रिषिकेष, सितम्बर 29 -- स्वामी प्रेमानंद जूनियर हाईस्कूल में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यालय के बच्चों को सम्मानित किया गया। सोमवार को मुनिकीरेती स्थित स्वामी प्रेमानंद जूनियर हाईस्कूल में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी को खेलकूद में प्रतिभाग करना चाहिए, इससे उनक शारीरिक और मानसिक विकास होता है। विद्यालय प्रबन्धक गुरु प्रसाद बिजल्वान ने बताया कि बीते दिनों हुई ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में वि‌द्यालय के छात्र मनमोहन सिंह ने 100 मीटर, 400मीटर, 600मीटर दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इसके अलाव...