बलिया, नवम्बर 16 -- नगरा। न्याय पंचायत स्तर पर परिषदीय विद्यालयों की चल रही क्रीड़ा प्रतियोगिता के तहत शनिवार की शाम ताड़ीबड़ा गांव के सुभाष इंटर कॉलेज की मैदान में छात्रों की खेल प्रतियोगिता हुई। इस दौरान सीनियर वर्ग 400 मीटर बालक वर्ग दिलीप कुमार प्रथम, 200 मीटर बालिका दौड़ में सोनाक्षी, बालक वर्ग में अंगद अव्वल रही इसी क्रम में जूनियर वर्ग 200 मीटर बालक वर्ग में रोहित यादव प्रथम स्थान प्राप्त किए। वहीं कबड्डी के बालिका वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी, बालक वर्ग में कम्पोजिट विद्यालय मसूरिया की टीम विजयी रही। खोखो जूनियर बालक वर्ग में उप्रावि ताड़ीबड़ागांव, बालिका वर्ग में कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी विजेता बना। इस मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, रामू प्राय गुप्त, शैलेन्द्र, सरोज सिंह, संजय सिंह, राणा प्रताप सिंह,...