गोरखपुर, मई 9 -- गोरखपुर। राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में शुक्रवार को मंडलीय क्रीड़ा सचिव डॉ. अरुणेंद्र राय एवं जनपदीय सचिव संतोष सिंह के निर्देशन में शारीरिक शिक्षा अध्यापक महापरिषद की बैठक हुई। इसमें नए सत्र में तहसील से राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिताओं की रूपरेखा तय की गई। राष्ट्रीय स्तर पर चयनित खिलाड़ियों व अध्यापकों के सम्मान समारोह पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर महामंत्री रतिंद्र रंजन पांडेय, कोषाध्यक्ष आलोक श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता प्रधानाचार्य डॉ. विश्व प्रकाश सिंह ने व संचालन अभय प्रताप सिंह ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...