कौशाम्बी, सितम्बर 17 -- क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में काशी प्रांत में विष्णु भगवान पब्लिक स्कूल कौशाम्बी के आशुतोष जायसवाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं के लकी प्रजापति को तीसरा स्थान मिला जबकि मेयोहाल के अनुराग सिंह द्वितीय स्थान पर रहे। क्रीड़ा भारती काशी प्रांत के मंत्री वीरेंद्र नाथ उपाध्याय के अनुसार 14 सितंबर को हुई परीक्षा में काशी प्रांत के 12 जिलों से 1987 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया था। देशभर से इस परीक्षा में 228998 प्रतिभागी रहे। अखिल भारतीय स्तर पर एक लाख रुपये का प्रथम पुरस्कार मध्य प्रदेश के आर्यन गौर ने जीता। 50-50 हजार रुपये के दो द्वितीय पुरस्कार उत्तर प्रदेश के देव अलग और गुजरात के यशराज सिंह राजपूत के नाम रहे। भावना सिंघवी (मध्य प्रदेश), आयुष राज (उत्तराखंड), वंश गुप्ता एवं कशिश राणा (उत्तर प्रदेश), ओवी शिंदे (महाराष...