कुशीनगर, सितम्बर 18 -- कुशीनगर। क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत की ओर से आयोजित क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा में पीजी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कप्तानगंज के छात्र रतनजीत सिंह ने कुल 50 में 47 अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। परीक्षा में पहला स्थान गोरखपुर की अनन्या चौहान व दूसरा स्थान मऊ की मानसी गुप्ता ने हासिल किया है। क्रीड़ा भारती गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री बीएन मिश्र ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन 14 सितंबर को किया गया था।। परीक्षा में गोरक्ष प्रांत से कुल 1731 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। अकेले कुशीनगर जनपद से सबसे अधिक 752 छात्रों ने प्रतिभाग किया। बुधवार को परिणाम घोषित किया गया। कुशीनगर के कृष्णा 46 अंक पाकर पांचवें स्थान पर रहे। 8 वें स्थान पर पीजी के अर्णव विश्वकर्मा, 10 वें स्थान पर नवजीवन के आयुष कुशवाहा, 12 एवं 16वें स्थान पर के...