बक्सर, मई 10 -- युवा के लिए ---- उत्साह वुशू एवं जुडो के खिलाड़ियों से मिले और उनका प्रदर्शन भी देखा खेल से चरित्र निर्माण एवं चरित्र से राष्ट्र निर्माण का कार्य करती है फोटो संख्या-20, कैप्सन- शनिवार को कला भवन में उपस्थित वूशु व जूडो के खिलाड़ी व अतिथि। बक्सर, निज संवाददाता। खेल और खिलाड़ियों के लिए समर्पित राष्ट्रव्यापी खेल संगठन क्रीड़ा भारती के उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कार्यकर्ताओं द्वारा प्रयास किया जा रहा है। इस क्रम में क्रीड़ा भारती के उत्तर पूर्व क्षेत्र सह संयोजक उमेशजी का प्रवास बक्सर में हुआ। स्मृति कॉलेज के निदेशक सह क्रीड़ा भारती प्रांत मंत्री डॉ. रमेश कुमार के मार्गदर्शन एवं संयोजन में जिला कार्यकारिणी की बैठक एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए। एप्टेक सह स्मृति कॉलेज परिसर में जिला कार्यकारिणी की बैठक का प्रारंभ हनुमानजी ...