नई दिल्ली, अगस्त 1 -- इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स की इंजरी ने मेजबान टीम की मुश्किलें बढ़ा दी है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। IND vs ENG टेस्ट मैच के पहले दिन फील्डिंग करते समय क्रिस वोक्स के कंधे में चोट लगी। यह चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा और वह फिर दिन के अंत तक नहीं लौटे। साथी तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने क्रिस वोक्स की इंजरी को लेकर बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "यह अच्छा नहीं लग रहा है। अगर वह खेल में हिस्सा लेते हैं तो मुझे हैरानी होगी।" यह भी पढ़ें- टेस्ट, ODI से लेकर T20I तक..एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान एटकिंसन ने आगे कहा, "यह सीरीज का आखिरी मैच है और जब कोई चोटिल होता है तो यह शर्म क...