नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- सर्दी हो या गर्मी सैंडविच हर मौसम में बच्चों और बड़ों सबको टेस्टी लगता है। खासतौर पर क्रिस्पी स्ट्रीट स्टाइल सैंडविच के दीवाने तो हर घर में होते हैं। लेकिन अगर आपसे वो बाजार वाला टेस्ट नहीं आता है। तो इस हरी चटनी की रेसिपी के साथ सैंडविच बनाने का तरीका नोट कर लें। जिसकी मदद से आप बच्चों के लिए मजेदार सैंडविच बनाकर तैयार कर पाएंगी। नोट कर लें ग्रीन चटनी और सैंडविच बनाने की रेसिपी।हरी चटनी बनाने की सामग्री धनिया के पत्ते पुदीना के पत्ते तीन से चार कली लहसुन अदरक दो से तीन हरी मिर्च नींबू का रस नमक स्वादानुसार जीरा पाउडर लाल मिर्च पाउडर लेज मसाला चिप्स पानी जरूरत के लिएसैंडविच बनाने के लिए सामग्री ब्रेड स्लाइस चीज उबले आलू टमाटर खीरा, प्याज चाट मसालाहरी चटनी बनाने की सामग्रीसबसे पहले हरी धनिया और हरे पुदीने को धोकर सा...