बागपत, अक्टूबर 4 -- बागपत के क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन हुआ। जिसमें संत फ्रांसिस असीसी की फीस्ट, स्वच्छ और हरित भारत अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम व राष्ट्रीय खेल विजेताओं के सम्मान का संगम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना सभा से हुआ। जिसमें विद्यार्थियों ने संत फ्रांसिस के जीवन मूल्यों को गीत, भाषण व नाटिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राचार्या रेव. सिस्टर डा. जेस्सी जोस ने कहा कि सच्ची महानता सेवा और प्रकृति संरक्षण में निहित है। एक छात्र-एक पौधा पहल के अंतर्गत एनसीसी कैडेट्स, शिक्षकों व छात्रों ने स्कूल परिसर में पौधे लगाए। खेल सम्मान समारोह में शिवांग दांगी, कृष सांगवान, हर्षिता, छवि, कार्तिक मुदेल सहित कई पदक विजेताओं को सम्मानित किया। इस दौरान कोचों और सिस्टरों के मार्गदर्...