बागपत, सितम्बर 27 -- बागपत के क्रिस्तु ज्योति कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वावधान में शुक्रवार को जिला अस्पताल में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं समेत प्रशासनिक अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए। प्रधानाचार्या सिस्टर डा. जेस्सी जॉस ने बताया कि छात्र-छात्राओं ने डीएम अस्मिता लाल, एडीएम पंकज वर्मा, सीएमएस डा. अनुराग वाष्र्णेय स्कूल की सिस्टर्स ने संयुक्त रूप से जिला अस्पताल की पार्किंग, ब्लड़ बैंक, महिला अस्पताल परिसर व वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाया। साथ ही लोगों को वृक्षारोपण करने, कूड़ा संग्रहण, कूड़े का पृथक्करण, सिंगल यूज पॉलिथीन व थर्माकोल का प्रयोग न करने को जागरूक किया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रयास करने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने का ...