हापुड़, दिसम्बर 21 -- नगर में स्थित क्रिस्तु ज्योति कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल परिसर में क्रिसमस महोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाकर जीवन में ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को देश के विभिन्न प्रांतों की संस्कृति से परिचित कराया। प्रभु यीशु के जीवन पर आधारित नाटिका ने सभी को भाव-विभोर कर दिया। नाटिका के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि जब संसार अज्ञान और पाप के अंधकार में डूबा था, तब प्रभु यीशु ने प्रेम, करुणा और मानवता का प्रकाश फैलाया। प्रस्तुत सभी कार्यक्रम ज्ञानवर्धक और शिक्षाप्रद रह...