प्रयागराज, अगस्त 25 -- श्री नारायण आश्रम बालिका इंटरमीडिएट कॉलेज में सोमवार को कक्षा एक से 12 तक के छात्राओं की मेंहदी प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित की गई। प्राइमरी वर्ग से क्रिस्टी यादव प्रथम, शालिनी पाल द्वितीय एवं शीयांशी पाल ने तृतीय, जूनियर वर्ग से खुशी कनौजिया प्रथम, पंखुड़ी वर्मा द्वितीय एवं चंचल सिंह ने तृतीय जबकि सीनियर वर्ग से वैष्णवी सिंह, शिवानी गौतम एवं सृष्टि कश्यप ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रधानाचार्या विभा मिश्रा कहा कि प्रतियोगिताओं से बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है। निर्णायक मंडल में शिक्षिका प्रभा सिंह, पूनम साहू एवं नेहा मौर्या शामिल रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...