किशनगंज, नवम्बर 28 -- किशनगंज. संवाददाता किशनगंज शहर के क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में बुधवार को संविधान दिवस मनाया गया। संविधान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ और गरिमामय वातावरण में मनाया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के प्रिंसिपल एनके डे द्वारा संविधान के उद्देशिका के सामूहिक वाचन से हुईं। जिसमें स्कूल की छात्र व छात्राएं शामिल हुई। विद्यालय परिवार देश भक्ति की भावना से सराबोर दिखे। छात्रों ने संविधान की महत्ता, नागरिकों के अधिकारों के बारे में बताया। भाषण, निबंध और क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम का आकर्षण रहा। इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य ने एनके डे कहा कि संविधान केवल एक दस्तावेज नहीं है, बल्कि देश का मार्गदर्शक है। यह हमें एकता, समानता और न्याय की दिशा सिखाती है। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक गुलाम शाहिद, प्राचार्य व अन्य शिक्षक़ शिक्षिका...