हापुड़, दिसम्बर 22 -- आगामी क्रिसमस और थर्टी फस्ट को मध्य नजर रखते हुए क्षेत्र में पुलिस सतर्क हो गई है। पुलिस के आला अधिकारियों ने थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर उन्हें दिशा-निर्देश दिए, जिसके बाद पुलिस ने सड़क पर उतार कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया है। पुलिस के आल अधिकारियों ने सभी थाना, कोतवाली प्रभारियों को आगामी क्रिसमस और थर्टी फस्ट के संबंध में सतर्क रहने के आदेश दिए है। उन्होंने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए भीड़-भाड़ वाले जगहों पर नजर रखने के निर्देश दिए। थाना क्षेत्रों के बाजारों, पर्यटन स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस फोर्स तैनाती कर यातायात चेकिंग करने, संदिग्ध लोगों की जांच करने, थाना क्षेत्रों में 24 घंटे गश्त करने के निर्देश दिए। संवेदनशील क्षेत्रों में अग्निसुरक्षा के लिए...