नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिसंबर का महीना आते ही दिल्ली की हवाओं में क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न का अलग ही जादू घुलने लगता है। अगर आप भी इस साल क्रिसमस के त्योहार को खास बनाने के लिए शॉपिंग का कोई बेहतरीन ठिकाना तलाश रहे हैं, तो दिल्ली के ये 5 फेमस बाजार आपका स्वागत करने के लिए तैयार हैं। कड़कड़ाती ठंड में जगमगाती लाइट्स से सजे ये बाजार आपको असली फेस्टिव वाइब देंगे। यहां आपको घर सजाने के लिए सुंदर क्रिसमस ट्री, लाइट्स से लेकर घर आए दोस्तों के लिए यूनिक गिफ्ट्स और सर्दियों के स्टाइलिश कपड़े, सब कुछ एक जगह खरीदने के लिए मिल जाएंगे। इतना ही नहीं यहां की मशहूर बेकरीज से आने वाली फ्रेश प्लम केक की खुशबू आपकी शॉपिंग का मजा दोगुना कर देगी। तो चलिए बिना देर किए अपनी एक लिस्ट बनाइए और निकल पड़िए दिल्ली की इन 5 गलियों में सांता की खुशियां बटोरने।क्रि...