नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अगर आप क्रिसमस के मौके पर दिल्ली-एनसीआर की रौनक देखना चाहते हैं, तो यहां के 5 फेमस ऐतिहासिक चर्चों से बेहतर कोई जगह नहीं हो सकती। कड़कड़ाती ठंड के बीच रंग-बिरंगी लाइटों से सजे ये चर्च, चारों तरफ गूंजते कैरल्स (क्रिसमस गीत) और केक की खुशबू पूरे माहौल को जादुई बना देती है। अगर आप भी इस साल की 'मिडनाइट मास' (आधी रात की प्रार्थना) का हिस्सा बनना चाहते हैं या बस दोस्तों और परिवार के साथ क्रिसमस वाइब्स को एन्जॉय करना चाहते हैं, तो दिल्ली-एनसीआर के इन मशहूर चर्चों की लिस्ट आपकी मदद कर सकती है। ये सभी चर्च न सिर्फ आस्था के केंद्र हैं, बल्कि इतिहास और बेहतरीन वास्तुकला के गवाह भी हैं। यह भी पढ़ें- क्रिसमस शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं दिल्ली के 5 बाजार, मिलेगा सस्ता और यूनिक सामान 1. सेंट जेम्स चर्च, कश्मीरी गेट (St. James' Church...