बदायूं, दिसम्बर 23 -- बदायूं। सेंट्रल मैथोडिड चर्च में संडे स्कूल मनाया गया। इस दौरान नन्हें मुन्हें बच्चों ने विभिन्न गतिविधियां पेश की। बच्चों ने क्रिसमर्स पर्व पर पेश किए जाने वाले कार्यक्रमों का रिर्हसल किया। बच्चों द्वारा एक्शन गीत एवं स्कर्ट का प्रदर्शन किया गया। बच्चों ने परमेश्वर को याद किया। आराधना का संचालन संडे स्कूल के बच्चों ने किया। पास्टर सचिन रॉबिंसन, पास्टर अभिषेक सिंह, वह संडे स्कूल सुपरीटेंडेंट ईवजेलिना, अरनव भारती, अरियना भारती मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...