सिमडेगा, दिसम्बर 19 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। अलबर्ट एक्‍का मैदान में गुरुवार की रात दूसरे दिन भी क्रिसमस गैदरिंग जारी रहा। मौके पर क्रिसमस गीतों पर कई नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। गैदरिंग के माध्‍यम से स्‍थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रस्‍तुत करने का मौका दिया जा रहा है, जो सराहनीय है। ताकि ऐसे प्रतिभागियों की प्रतिभा में निखार आ सके। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित डीडीसी दीपांकर चौधरी ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि क्रिसमस आनंद का पर्व है। क्रिसमस हमेशा बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। क्रिसमस एक ऐसा पर्व है, जिसमें सभी लोग एक महिना तक खुशियां मनाते हैं। इधर गैदरिेंग में लगे ब्रेक डांस, टोरा टोरा झूला में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। वहीं विभिन्न स्‍टॉलों में भी लोगों को जमकर खरीदारी करते हुए देखा...