हापुड़, दिसम्बर 25 -- हापुड़। शहर की यातायात व्यवस्था बुधवार को फिर से धड़ाम हो गई। तहसील चौपला पर अचानक से वाहनों का दवाब बढ़ने के कारण दिन निकलते ही शहर में जाम लग गया। स्थिति ऐसी हो गई थी कि लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था। यातायात के जवान जाम खुलवाने की भरसक कोशिश करते रहे, लेकिन वाहनों के बढ़ते दवाब के कारण दिनभर रुक-रुककर जाम लगने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। बृहस्पतिवार को क्रिसमस का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसलिए चर्चों में विशेष प्रार्थना आयोजित की जाएगी। क्रिसमस की वजह से शहर में वाहनों का दवाब बढ़ने का अंदेशा है। लेकिन इस पर्व से पूर्व बुधवार को शहर की सड़क पर अचानक से वाहनों का दवाब एकबार फिर बढ़ गया। कुछ ही देर में शहर के प्रमुख तहसील चौपला पर भीषण जाम लग गया। तहसील चौपला पर जाम लगने की वजह से कचहरी रोड, बुल...