संवाददाता, दिसम्बर 24 -- क्रिसमस से ठीक एक दिन पहले बुधवार को बरेली में बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च के सामने प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने चर्च के गेट के सामने बैठकर नारेबाजी की। उन्होंने जय श्री राम, हर हर महादेव के नारे लगाए और ओम नमः शिवाय का जाप किया। उन्होंने चर्च के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि चर्च द्वारा आयोजित क्रिसमस महोत्सव में हिंदू धर्म और समाज को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कहा कि इससे हिंदू जनभावनाओं को ठेस पहुंची है। यह चर्च बरेली कैंट थाना क्षेत्र में स्थित है। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंची। कार्यकर्ताओं ने कहा कि 23 दिसंबर को सेंट अल्फोंसस कैथेड्रल चर्च में कैंट द्वारा आयोजित क्रिसमस महोत्सव के तहत विभिन्न स्कूलों के सांस्कृतिक कार्य...