अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। क्रिसमस और न्यू ईयर से पहले मंगलवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने केक, पेस्ट्री व चॉकलेट सहित सात खाद्य पदार्थों के नमूने भरे। मंगलवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनोज तोमर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में निरीक्षण एवं नमूना संग्रहण की कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान सात खाद्य नमूने संग्रहित किए गए। जिनमें केक, पेस्ट्री, चॉकलेट केक, पाइनएप्पल केक, व्हाइट कम्पाउंड स्लैब एवं मैदा जैसे बेकरी उत्पाद एवं उनके निर्माण में प्रयुक्त खाद्य सामग्री शामिल हैं। यह सभी नमूने सासनीगेट एवं बन्नादेवी क्षेत्र स्थित विभिन्न प्रतिष्ठानों, खाद्य कारोबारकर्ताओं से लिए गए, जिनमें प्रमुख रूप से अरोराजी कन्फैक्शनरी, एबोरेसिया बिस्ट्रो व तरून फूड सर्विसेज आगरा रोड शामिल हैं।...