साहिबगंज, दिसम्बर 11 -- बरहड़वा। एसडीपीओ नितिन खंडेलवाल की अध्यक्षता में बुधवार की शाम को बरहड़वा थाना परिसर में शहर व प्रखंड क्षेत्र के व्यवसायियों की बैठक हुई। बैठक में व्यवसायियों के सुरक्षा सहित अन्य पहलुओं पर चर्चा की गई। इस दौरान उपस्थित व्यवसायियों ने रात में पहाड़ी बाबा चौक से झिकटिया होते हुये पतना चौक तक पुलिस पेट्रोलिंग गस्ती दल भेजने,स्टेशन चौक पर सभी पुलिसकर्मियों का नाम और संपर्क नंबर जारी करने क्रिसमस और नए साल को देखते हुये बिंदुधाम मंदिर व धरमपुर चर्च के आसपास विशेष निगरानी रखने, बरहरवा-पाकुड़ मुख्य पथ पर लबदा से लेकर महाराजपुर लिंक कैबिन तक सड़क किनारे व आस - पास के खेतों में नशापान व अड्डाबाजी करने वाले मनचलों के खिलाफ करवाई करने की मांग की। एसडीपीओ ने व्यवसायियों से अपने दुकानों और दुकानों के बाहर मुख्य सड़क को फोकस करके अच्...