सिमडेगा, दिसम्बर 24 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। कॉथोलिक धर्मप्रांत के बिशप विंसेंट बरवा ने जिलेवासियों को क्रिसमस की पूर्व संध्‍या पर बधाई दी है। विशप ने जिलेवासियों को क्रिसमस की शुभकामना देते हुए कहा कि क्रिसमस पारिवारिक त्‍योहार है जहां हम खुशियां बांटते हैं। क्रिसमस मनुष्‍य जाति के लिए एक नई आशा लाता है। यह समारोह न केवल प्रभु येसु ख्रीस्‍त के इस संसार में आने की यादगारी है। लेकिन आज भी हर मनुष्‍य के लिए मुक्ति का संदेश है। क्‍योंकि ईश्‍वर ने अपने पुत्र येसु ख्रीस्‍त को संसार में इसलिए भेजा कि सभी मनुष्‍य मुक्ति प्राप्‍त करे। विशप ने कहा कि मानव जीवन प्‍यार का जीवन है। उसे प्रभुने अपने शरीर धारण के द्वारा अपने शब्‍दों व कामों से प्रकट किया। उन्‍होंने कहा कि यह जीवन शांति का जीवन है। सारा संसार शांति के अभिलाषी हैं। प्रभु येशु ख्रीस्‍त इस स...