लातेहार, दिसम्बर 26 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह पंचायत सचिवालय के सामने क्रिसमस पर्व की बधाई का बैनर लगाते पथरा के युवक राजा कुमार गुरुवार को 11 हजार वोल्ट प्रवाहित बिजली तार की चपेट में आ गया। इससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे बरवाडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाकर इलाज कराया गया। डॉक्टर ने उसे प्राथमिक उपचार के बाद डालटनगंज एमआरएमसीएच अस्पताल रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि सूचना जन संपर्क विभाग झारखंड के क्रिसमस की बधाई का बैनर तीन युवक लगा रहे थे। दो युवक नीचे थे। जबकि राजा कुमार पूर्व से गाड़े गए लोहे के एंगल फ्रेम पर ऊपर चढ़ कर उस बैनर को लगा रहा था। इसी दौरान बैनर के एकदम पास से गुजरे 11 हजार वोल्ट बिजली प्रवाहित तार के सम्पर्क में वह आ गया। उसे बिजली करंट लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। आनन - फानन में उठाकर उसे इलाज...