रांची, दिसम्बर 13 -- रांची, संवाददाता। क्रिसमस पर सैमसंग एक्सक्लूसिव मोबाइल स्टोर हरिओम टावर, पीपी कंपाउंड और किशोरगंज चौक में ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर दिए जा रहे हैं। कंपनी के मुताबिक सैमसंग की ओर से स्मार्टफोन्स पर 22 हजार रुपये तक की विशेष छूट दी जा रही है। इसके अलावा चयनित मॉडल्स पर यूपीआई और कार्ड ऑफर भी दिए जा रहे हैं। इसके अलावा कई हैंडसेट ग्राहकों को जीरो डाउनपेमेंट पर भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। स्टोर संचालक मदन लाल ने बताया कि सैमसंग हर वर्ष त्योहारों के अवसर पर ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आती है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग आधुनिक तकनीक का लाभ उठा सकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...