लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 25 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सिल्वर सिटी एकेडमी में बुधवार को क्रिसमस पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे विद्यालय में उत्सवमय वातावरण देखने को मिला। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा एवं मधुर क्रिसमस गीतों से हुई। छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य एसके शुक्ला ने विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह पर्व प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश देता है, जिसे हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। विद्यालय के प्रबंध निदेशक हरमोहन सिंह खुराना ने भी सभी को क्रिसमस की बधाई दी। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों को मिठाइयां वितरित की गईं और सभी ने मिलकर...