मोतिहारी, दिसम्बर 23 -- मोतिहारी, मोतिहारी संवाददाता। ईसाई समुदाय के प्रसद्धि पर्व क्रिसमस को लेकर नगर के चर्च सज-धज कर तैयार हैं। बरियारपुर स्थित संत फ्रांसिस असीसी कैथोलिक चर्च में सभी आवश्यक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। चर्च और चरनी गोशाला को बनाकर आकर्षक तरीके से सजाया गया है। इस अवसर पर चर्च के पल्ली पुरोहित फादर ललित ने बताया कि चौबीस दिसम्बर की रात्रि साढ़े दस बजे चर्च की घंटियों की गूंज के साथ मस्सिा पूजा की जाएगी और बारह बजे रात्रि में केक काटकर प्रभु येशु मसीह का जन्मोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर विशेष प्रार्थना आयोजित की जायेगी और उपस्थित लोगों को ईसा मसीह का पावन संदेश सुनाया जाएगा। फादर ने बताया कि ईसा मसीह सारे मनुष्यों के लिए संसार में आये थे और हम सबको प्रेम,शांति, एकता,दया, क्षमा व सेवा का संदेश दिया था। ईसा मसीह के ...