भागलपुर, दिसम्बर 26 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस के उत्सव के बीच शहर के कई इलाकों में गुरुवार को भारी जाम की स्थिति बनी रही। दक्षिणी क्षेत्र में आरओबी निर्माण, भोलानाथ पुल मुख्य सड़क का बंद होना और 12 नंबर रेलवे फाटक पर ट्रेन व टोटो का असर पड़ा। जिससे लोगों को घंटों जाम की चपेट में रहना पड़ा। इस दौरान यातायात पुलिस की मौजूदगी भी देखने को नहीं मिली। दरअसल, दक्षिणी क्षेत्र में चल रहे आरओबी निर्माण के कारण भोलानाथ पुल मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बंद है। जबकि लोग 12 नंबर गुमटी के वैकल्पिक संकरे रास्ते का सहारा ले रहे हैं। लेकिन ईश्वरनगर, इशाकचक व आसपास के निवासियों को प्रतिदिन जाम की समस्या झेलनी पड़ रही है। रेलवे फाटक पर ट्रेन गुजरने का इंतजार या टोटो खड़े होने से जाम लग जाता है। लोदीपुर, एलआईसी कॉलोनी व समरसपुर से आने वाले बरहपुरा ...