नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- Christmas Day Special Mooli Chawal Poori Recipe : आज दुनियाभर में लोग क्रिसमस 2025 का त्योहार बेहद उत्साह और खुशी के साथ मना रहे हैं। इस दिन लोग घर आए मेहमानों को डिनर में अलग-अलग तरह के केक, पुडिंग बनाकर खिलाते हैं। लेकिन हर साल अगर आप क्रिसमस पर परोसे जाने वाले डेजर्ट को खाकर बोर जाते हैं और चाहते हैं कि कुछ नमकीन टेस्ट करें तो ट्राई करें मूली चावल पूड़ी की ये टेस्टी रेसिपी। यह पूड़ी न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होती है बल्कि खाने में बेहद कुरकुरी और पौष्टिक भी होती है। तो चलिए बिना देर किए जान लेते हैं कैसे बनाई जाती है टेस्टी और चटपटी मूली चावल की पूड़ी। यह भी पढ़ें- Christmas Cake Recipe: बिना ओवन कुकर में बनाएं एगलेस ड्राई फ्रूट केकमूली चावल की पूड़ी बनाने के लिए सामग्री -2 कप कद्दूकस की हुई मूली -3 कप चावल का आ...