मधुबनी, दिसम्बर 21 -- मधुबनी। क्रिसमस के अवसर पर मधुबनी की इको फ्रेंडली पेपरमेशी कला एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी विशिष्ट पहचान बना रही है। पारंपरिक मधुबनी पेंटिंग्स से सजी पेपरमेशी कलाकृतियों में प्रभु यीशु के जन्म दृश्य को दर्शाने वाला नेटिविटी सेट लोगों को विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है। कला और आस्था के अद्भुत संगम के रूप में यह सेट न केवल सजावटी वस्तु है बल्कि भारतीय हस्तशिल्प की जीवंत पहचान भी बन चुका है। क्रिसमस पर सबसे अधिक मांग जिस कलाकृति की है वह पेपरमेशी से निर्मित नेटिविटी सेट और क्रिसमस ट्री है। इस सेट में कुल दस आकृतियां शामिल होती हैं, जिनमें बाल स्वरूप प्रभु यीशु मदर मैरी जोसेफ तीन राजा एंजल मेमना, ऊंट और अन्य प्रतीकात्मक पात्र हैं। इसपर मधुबनी पेंटिंग की कला उसे खूबसूरत रूप दे रहा है। शहरों में यह सेट एक हजार से 1800...