नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने 25 दिसंबर क्रिसमस के मद्देनजर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि क्रिसमस पर ट्रैफिक को रेगुलेट किया जाएगा। शेख सराय रेड लाइट, एशियन मार्केट और मालवीय नगर पीटीएस रेड लाइट जैसे मुख्य चौराहों पर रूट डायवर्जन लागू रहेगा और शेख सराय से हौज रानी के बीच सभी मेडियन कट बंद रहेंगे। प्रेस एनक्लेव रोड पर भारी वाहनों और डीटीसी बसों के प्रवेश पर रोक रहेगी। वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि 25 दिसंबर को साउथ दिल्ली के बड़े शॉपिंग और एंटरटेनमेंट हब में क्रिसमस डे सेलिब्रेशन होंगे। क्रिसमस सेलिब्रेशन की वजह से भारी भीड़ होने की उम्मीद है। इस दिन दोपहर 2:00 बजे से साकेत इलाके और उसके आसपास ट्रैफिक की आवा...