लखीसराय, दिसम्बर 26 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। क्रिसमस के पावन अवसर पर शहर में उत्सव का माहौल देखने को मिला। खासकर पुरानी बाजार स्थित बेकरी दुकानों में केक की बिक्री जमकर हुई। सुबह से ही बेकरी पर ग्राहकों की भीड़ लगी रही, जो देर रात तक जारी रही। क्रिसमस को लेकर बच्चों से लेकर युवाओं और परिवारों में खासा उत्साह देखा गया। लोग अपनी पसंद के केक खरीदने के लिए दुकानों पर पहुंचते रहे, जिससे बेकरी संचालकों के चेहरे भी खिले नजर आए। बेकरी संचालकों ने बताया कि क्रिसमस के अवसर पर विशेष रूप से शुद्ध शाकाहारी केक तैयार किए गए थे, ताकि हर वर्ग के लोग बिना किसी संकोच के त्योहार की खुशियों में शामिल हो सकें। चॉकलेट, वनीला, स्ट्रॉबेरी, बटरस्कॉच, रेड वेलवेट और फ्रूट केक समेत कई तरह के डिजाइनर केक ग्राहकों के आकर्षण का केंद्र बने रहे। बच्चों के लिए सांता क्लॉ...