प्रयागराज, दिसम्बर 25 -- क्रिसमस की खुशियां मनाने के लिए गुरुवार को चर्चों से लेकर पार्कों में भीड़ उमड़ पड़ी। सेंट जोसेफ कैथेड्रल में इलाहाबाद डायोसिस के बिशप लुईस मैस्करेनहास ने विशेष प्रार्थना में बाइबिल का पाठ किया। शहरवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं, तो नाजरेथ अस्पताल के निदेशक फादर विपिन दिनभर अस्पताल परिसर में पहुंचने वाले लोगों को पर्व की बधाई देते रहे। इस कैथेड्रल में सुबह की प्रार्थना के बाद यीशु के बाल स्वरूप का दर्शन करने के लिए उसे खोल दिया गया। युवा दिनभर कैथेड्रल में जाकर यीशु की मंत्रमुग्ध करने वाली झांकियों को देखने पहुंचते रहे। ऑल सेंट्स कैथेड्रल (पत्थर गिरजाघर) में लखनऊ डायोसिस के बिशप मॉरिस एडगर दान ने देश में शांति के लिए प्रार्थना की। बिशप ने विशेष प्रार्थना में जरूरतमंदों की सेवा करने और समाज में एक-दूसरे के लि...