गिरडीह, दिसम्बर 26 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। क्रिसमस पर गिरिडीह के गिरजाघरों में गुरुवार को विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न चर्चो में मसीहियों ने मोमबत्ती जलाकर विश्व शांति की कामना की। गुरुवार को प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर सुबह से शाम तक उत्साह का माहौल रहा। चारों ओर क्रिसमस की धूम रही। अलग-अलग समय में हुई विशेष प्रार्थना सभा के बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। कहीं एक-दूसरे को केक खिलाकर तो कहीं एक-दूसरे से गले मिलकर क्रिसमस विश किया। इस दौरान क्रिसमस केरॉल्स के आयोजन पर युवक-युवतियां समूह में जमकर थिरके। क्रिसमस के अवसर पर स्टीवेंशन मेमोरियल चर्च (सीएनआई) पचंबा में प्रार्थना सभा का संचालन प्रेसबिटर इंचार्ज रेव्ह सन्नी दास ने किया। इस दौरान साथ में पूर्व रेव्ह एफ टी हांसदा ने भी थे। सीएनआई चर्च पचंबा में प्रार्थना ...