नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- Weather Updates IMD Alert Fog: मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर भारत में जहां आगामी दिनों में और कड़ाके की ठंड बढ़ेगी वहीं घने कोहरे का दौरा जारी रहेगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD)के ताजा पूर्वानुमानों के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने के कारण जम्मू-कस्मीर और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में आगामी दिनों में बर्फबारी और गरज के साथ बारिश होने की संभावना है, जिसकी वजह से मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठिठुरन भरी ठंड बढ़ेगी। मौसम विभाग ने कहा है कि क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को और उसके बाद भी पूरा उत्तर भारत घने कोहरे और ठंड की चपेट में रह सकता है। इससे क्रिसमस के जश्न में खलल पड़ सकता है। IMD ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मनाली में न्यूनतम तापमान -7degC तक जा सकता है। इसके अलावा म...