वाराणसी, दिसम्बर 20 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। क्रिसमस पर केक काटने की मसीही समाज में परंपरा है। कई तरह के स्वादिष्ट केक लोग तैयार कराते हैं। वाराणसी की विभिन्न बेकरी में भी केक के ऑर्डर पहुंचे हैं। वैसे स्थिति यह है कि लंबी वेटिंग के चलते बेकरी वालों ने अब नए ऑर्डर लेने बंद कर दिये हैं। केक बनाने की प्रक्रिया दिन रात चल रही है। बनारस में तीन प्रमुख बेकरी में मसीही समाज के करीब 80 फीसदी लोग केक बनवाते हैं। सबसे ज्यादा प्लम और पुडिंग केक बनवाए जा रहे हैं। बेकरी संचालकों का कहना है कि सिर्फ एक बेकरी में करीब चार कुंतल का ऑर्डर मिला है। अगर सभी जगह देखा जाए तो करीब 15 कुंतल केक के ऑर्डर मिले हैं। कैंटोमेंट स्थित बेकरी संचालक मोहम्मद सीबू ने कहा कि केक के लिए मसीही समाज के लोग अपने घर से सामग्री लेकर आ रहे हैं। एक दिसंबर से इसकी बुकिंग श...