बलरामपुर, दिसम्बर 23 -- बलरामपुर, संवाददाता। क्रिसमस की तैयारियां घर, बाजार व गिरजाघरों में तेजी से चल रही हैं। प्रभु यीशु के स्वागत के लिए शहर के सभी चर्च और घर को रंग बिरंगी रोशनी, क्रिसमस ट्री और हैंगिंग बाल से सजाया जा रहा है। शहर के प्रमुख बाजार में सांता क्लाज की ड्रेस और लाल टोपी, सफेद दाढ़ी, मुखौटे और छोटे बड़े सभी आकार के सांता क्लाज दुकानों पर सज गए हैं। बच्चे घर की सजावट के लिए रंग-बिरंगी झालर, बाल और छोटे-छोटे गिफ्ट बाक्स की खरीदारी कर रहे हैं। कल क्रिसमस का पर्व मनाया जायेगा। क्रिसमस के लिए इस समय बाजार में प्रभु यीशु की छोटी-छोटी मूर्तियां लोगों को खूब लुभा रही हैं। सांता क्लाज की पोटली से लेकर उनके टैडी और टोपी के अलावा सांता के मोजे, दस्ताने, सितारे बच्चे और बड़े सभी पसंद कर रहे हैं। सजावट के लिए क्रिसमस ट्री की भी खूब मांग ...