बदायूं, दिसम्बर 25 -- बदायूं,। क्रिसमस डे पर गिरजाघरों में सुबह प्रार्थन सभा हुई। यहां लोगों की जबरदस्त भीड़ रही। मैथोडिस्ट, कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट मैथोडिस्ट चर्च में प्रभु यीशु की झांकियां सजाई गईं। प्रसाद के रूप में वितरित किया। बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रिसमस कैरोल गाए गए। इंदिरा चौक स्थित मैथोडिस्ट चर्च के पास्टर ने विशेष प्रार्थना सभा कराई। उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु का जन्म लोगों के अंदर व्याप्त अहंकार, पाप और ईर्ष्या को दूर करने के लिए हुआ था। आजकल लोग खुद के दुख के बजाए दूसरे के सुख से दुखी है, जो कि गलत है। प्रभु यीशु ने खुद दुख सहकर अपने विचार मात्र से दूसरों के जीवन में उजाला किया। पुलिस लाइन चौराहे के पास स्थित कैथोलिक चर्च में पास्टर ने विशेष प्रार्थना सभा कराई। इनके अलावा जिले के सभी गिरिजाघरों में विशेष स...