मुंगेर, दिसम्बर 25 -- मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीपलपांती रोड स्थित न्यू एरा पब्लिक स्कूल परिसर में क्रिसमस डे बुधवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक शरद सिंह, उपप्राचार्य सहित सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। क्रिसमस डे के अवसर पर निदेशक श्री सिंह ने विद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को शुभकामनाएं दीं और आपसी प्रेम, भाईचारे एवं सद्भावना के संदेश को जीवन में अपनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर्व त्याग, सेवा और मानवता का संदेश देता है। जिसे विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को अपने जीवन में आत्मसात करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...