चाईबासा, दिसम्बर 20 -- गुवा । गुवा क्षेत्र में ईसाई समाज का सबसे बड़ा त्योहार क्रिसमस को लेकर तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं। पूरे इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल देखने को मिल रहा है। चर्चों को आकर्षक लाइटों रंग-बिरंगे गुब्बारों और क्रिसमस ट्री से सजाया जा रहा है क्रिसमस के मौके पर सांता क्लॉज के आने को लेकर बच्चों में खासा उत्साह है। माना जा रहा है कि सांता क्लॉज बच्चों को चॉकलेट, तोहफे और प्यार बांटते नजर आएंगे, जिससे बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठेंगे। घर-घर में साफ-सफाई और सजावट का काम तेजी से चल रहा है। ईसाई समाज के लोगों का कहना है कि क्रिसमस प्रेम, भाईचारे और शांति का संदेश देता है। इस पर्व के अवसर पर विशेष प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा। बाजारों में भी क्रिसमस से जुड़ी वस्तुओं की खरीदारी बढ...