मेरठ, दिसम्बर 26 -- सरधना के ऐतिहासिक चर्च में क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया। हजारों लोगों ने चर्च पहुंचकर पवित्र तस्वीर के दर्शन किए और आस्था के कैंडल जलाकर कृपाओं की माता से मन्नतें मांगी। पिछले वर्ष के मुकाबले इस बार अधिक भीड़ मेले में आई। सुबह फादर जॉन मिल्टन ने मिस्सा बलिदान करा सभी को प्रभु यीशु के संदेश को सुनाया। गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे चर्च में पवित्र मिस्सा का आयोजन किया। फादर जॉन मिल्टन ने मिस्सा बलिदान कराया। उन्होंने प्रभु यीशु के संदेश सुनाए। मिस्सा बलिदान के बाद सभी ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी। करीब 12 बजे क्रिसमस मनाने के लिए चर्च में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू हो गया। दो बजे के बाद चर्च परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। चर्च परिसर में श्रद्धालुओं के लिए प्रभु यीशु के जन्म की सुंदर चरनी सजाई। श्रद्धालुओं ने कृपाओं की ...