चमोली, दिसम्बर 14 -- बर्फबारी के मौसम में उत्तराखंड के पहाड़ों पर गुनगुनी धूप और नीले आसमान के बीच पर्यटन स्थलों का रोमांच देखते ही बन रहा है। क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से पर्यटक पहाड़ों की ओर रुख कर रहे हैं। औली सहित चमोली जिले के अन्य खूबसूरत पर्यटन स्थलों के अधिकांश होटल और रिसॉर्ट्स में या तो एडवांस बुकिंग फुल हो चुकी है या फिर लगातार बुकिंग जारी है। औली के साथ ही जिले के सुदूर और सुंदर गांवों में संचालित होम-स्टे भी क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए तेजी से बुक हो रहे हैं। पर्यटन से जुड़े लोगों को उम्मीद है कि इस बार भी बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने चमोली पहुंचेंगे, जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। चमोली के जिला पर्यटन अधिकारी अरविंद गौड़ ने बताया कि औली स्थित रिसॉर्ट में 14 दिसंबर से 5...